केआरके ने कंगना की अपकमिंग फिल्म की भविष्यवाणी की, कहा-इंदु सरकार की तरह कंगना की इमरजेंसी भी फ्लॉप साबित होगी

एक्टर और स्व-घोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म के लिए भविष्यवाणी की है। कंगना ने हाल ही में इमरजेंसी पर काम शुरू किया है, जो दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ पर आधारित है। केआरके ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि मधुर भंडारकर की इंदु सरकार की तरह कंगना की इमरजेंसी भी फ्लॉप साबित होगी।

केआरके ने लिखा, डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इंदिरा गांधी पर इंदु सरकार फिल्म बनाई थी और उसे एक कुत्ता भी देखने नहीं गया था। अब दीदी कंगना रनोट उसी विषय पर फिल्म बना रही हैं। मतलब वे अपनी लगातार 12वीं फ्लॉप फिल्म बनाना चाहती हैं। उनकी पिछली 11 फिल्में सुपर फ्लॉप रही हैं।

केआरके ने कंगना की अपकमिंग फिल्म की भविष्यवाणी की, कहा-इंदु सरकार की तरह कंगना की इमरजेंसी भी फ्लॉप साबित होगी

क्वीन के बाद कंगना ने 10 फिल्में की हैं, उनकी इन सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कंगना की 2015 में रिलीज हुई फिल्म तनु वेड्स मनु रिटन्र्स ने 243 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट रही है।

यह भी पढ़ें-जावेद अख्तर के मानहानि केस से जुड़ी सुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगी कंगना, कोर्ट में लगाई याचिका