बंगाल चुनाव : झारग्राम रैली में ममता ने कहा-केन्द्र से हमें कोरोना की वैक्सीन नहीं मिल रही

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच चुनावी जंग जारी है। बुधवार को ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है। इसके अलावा असम में चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ कामाख्या मंदिर के दर्शन करने के लिए वहां पहुंचे।

मंदिर में दर्शन करने के बाद योगी यहां तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। वहीं तमिलनाडु चुनाव के लिए एमडीएमके ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है और भाजपा ने असम, तमिलनाडु और केरल के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के झारग्राम में चुनावी रैली कर रही हैं। इस रैली में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें कोरोना की वैक्सीन नहीं मिल रही हैं। यही नहीं ममता ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुशासन चला रही है। इसके अलावा ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि बंगाल को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है। 

बंगाल चुनाव : झारग्राम रैली में ममता ने कहा-केन्द्र से हमें कोरोना की वैक्सीन नहीं मिल रही

केरल कांग्रेस के पीसी थोमस ने कहा कि केरल विधानसभा चुनाव के लिए हमें एक भी सीट नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि एनडीए ने मुझसे पाला सीट से चुनाव लडऩे का अनुरोध किया था लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मेरी व्यक्तिगत समस्या है, मैं चुनाव पर ध्यान नहीं दे सकता।

पीसी थोमस ने कहा कि मेरे बेटे को कैंसर है और मुझे उसके इलाज पर ध्यान देना है। इसके अलावा पीसी थोमस ने कहा कि उन्होंने हमें अन्य सीटों से भी वंचित रखा, जिसके लिए हम अनुरोध कर रहे थे, इसलिए हमने एनडीए को छोडऩे का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें- बंगाल चुनाव : भाजपा में पार्टी के भीतर ही बगावत, सांसदों-केन्द्रीय मंत्रियों को टिकट देने पर नाराज हुए कार्यकर्ता