विपक्षी एकजुटता की कोशिश : ममता बनर्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के साथ मुलाकात की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ममता बनर्ती और कमलनाथ के बीच यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। इस दौरान कमलनाथ ने ममता बनर्जी को मध्य प्रदेश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालने के बाद ममता बनर्जी का यह पहला दिल्ली दौरा है। जहां पर वह विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात करने वाली है। इस क्रम में उन्होंने कमलनाथ के साथ मुलाकात की है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी उनकी मुलाकात होने वाली है। 28 जुलाई को मिलने का कार्यक्रम है।

इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ममता बनर्जी और कमलनाथ की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की आज दिल्ली में मुलाक़ात हुई। जिसमें ताज़ा राजनैतिक हालातों पर चर्चा की गई।

विपक्षी एकजुटता की कोशिश : ममता बनर्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से की मुलाकात

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीतियां बनाने में जुट चुकी है और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए ममता बनर्जी विपक्षी दलों को मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-असम-मिजोरम हिंसा : असम सरकार ने हिंसा में 5 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक की मौत के बाद 3 दिन का राजकीय शोक की घोषणाा की