पीएम मोदी ने असम रैली में कहा-एक बार फिर असम के लोगों ने एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के तामुलपुर में रैली की। उन्होंने कहा कि असम के लोगों ने एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है। असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता में झोंकने वाले लोगों को अब यहां की जनता स्वीकार नहीं करेगी।

मोदी ने कहा कि देश में सेक्युलरिज्म (धर्मनिरपेक्षता) की परिभाषा बदल गई है। अब वोटबैंक के लिए भेदभाव फैलाने वालों और समाज के टुकड़े करने की कोशिश करने वालों को सेक्युलर कहा जाता है। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के सबके लिए काम करती है तो उसे कम्युनल कहा जाता है।

पश्चिम बंगाल में 6 अप्रैल को तीसरे फेज (31 सीट) की वोटिंग होनी है। इससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बंगाल के हुगली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली है। दोनों की रैलियों में सिर्फ 75 मिनट का अंतर है। पहले ममता बनर्जी की रैली है। वे 1.30 बजे तारकेश्वर में सभा को संबोधित करेंगी।

पीएम मोदी ने असम रैली में कहा-एक बार फिर असम के लोगों ने एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है

वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी 2.45 बजे हरिपाल में चुनावी रैली करेंगे। दोनों की रैली में केंद्र पर तारकेश्वर का शिव मंदिर हो सकता है। ये एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल है। तारकेश्वर से बीजेपी ने स्वपन दासगुप्ता तो टीएमसी ने रामेंदु सिंघा रॉय को मैदान में उतारा है। हरिपाल में रैली करने के बाद मोदी 4.15 बजे साउथ 24 परगना के सोनारपुर में रैली करेंगे।

यह भी पढ़ें-केरल में जनसभा : पीएम मोदी ने कहा-यूडीएफ और एलडीएफ ने केरल में कई पाप किए हैं