राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे, विमान से उतरते ही 21 तोपों की सलामी दी गई

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपनी पहली आधिकारिक तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंच गए हैं। इस दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद ने राष्ट्रपति कोविन्द का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और बांग्लादेश के 1971 के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे और पाकिस्तान से बांग्लादेश की 1971 की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे, विमान से उतरते ही 21 तोपों की सलामी दी गई

राष्ट्रपति कोविन्द अपनी पत्नी सविता कोविन्द और बेटी स्वाति के साथ एयर इंडिया वन की विशेष उड़ान से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। विमान से उतरते ही उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।

राष्ट्रपति एम अब्दुल हमीद ने अपनी पत्नी रशीदा खानम के साथ कोविन्द की अगवानी की। इसके अलावा सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और सैन्य अधिकारी भी हवाईअड्डे पर मौजूद थे। इसके बाद बांग्लादेश सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति रामनाझ कोविन्द को गार्ड आफ आनर दिया।

यह भी पढ़ें-सीडीएस रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का निधन