यूजीसी की गाइडलाइन को लेकर विरोध

जयपुर। राज्य सरकार की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं नहीं करवाने के आदेश के बाद यूजीसी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के विरोध में छात्र प्रतिनिधि उतर आए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सितंबर के अंत तक यूजी और पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं लेकिन छात्र संगठन एनएसयूआई इसके विरोध में उतर आया है। एनएसयूआई शुरू से छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग कर रहा है। संगठन पहले भी विरोध कर चुका है। अब फिर से यूजीसी गाइडलाइन को लेकर विरोध किया।

एनएसयूआई ने राजस्थान विवि पर यूजीसी की गाइडलाइन की प्रतियां जलाईं और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया के नेतृत्व में विरोध दर्ज करवाया गया। हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर रखने के सुरक्षा उपायों की पालना नियमानुसार करते हुए नहीं नजर आए। एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश कुमार भाटी ने बताया कि छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर और यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया है।

एनएसयूआई की मांग है कि छात्रों को कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए बिना परीक्षा के ही प्रमोट करना चाहिए, क्योंकि अगर परीक्षाएं होंगी तो कोरोना महामारी का प्रकोप और बढ़ सकता है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर एनएसयूआई की तरफ से इस स्पीक फॉर स्टूडेंट कैंपेन चलाया जाएगा। स्टूडेंट से दो-दो मिनट के वीडियो मांगे जाएंगे।

यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्य पीठ में कोरोना पॉजिटिव से हड़कंप