स्वीडन में स्काई डाइविंग एयरक्राफ्ट क्रैश, हादसे में 8 स्काईडाइवर्स और एक पायलट की मौत

स्वीडन में एक स्काई डाइविंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इसमें आठ स्काईडाइवर्स और एक पायलट की मौत हो गई। स्वीडिश पुलिस के मुताबिक, डीएचसी-2 टर्बो बीवर विमान ने ओरेब्रो एयरपोर्ट से टेकऑफ किया, इसके कुछ देर बाद ही इसमें आग लग गई। हादसे की जांच की जा रही है।

स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं बहुत दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।

स्वीडन में स्काई डाइविंग एयरक्राफ्ट क्रैश, हादसे में 8 स्काईडाइवर्स और एक पायलट की मौत

2019 में स्वीडन में ऐसा ही हादसा हुआ था। स्वाईडाइवर्स को लेकर जा रहा विमान टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया था। इसमें 9 लोग मारे गए थे। विमान के ओवरलोड होने की वजह से यह हादसा हुआ था।

यह भी पढ़ें- कनाडा में हीट डोम के कारण 100 करोड़ से अधिक समुद्री जीवों के मरने की आशंका