देश पर कुर्बान होने वाले सैनिक हमारे असली हीरो : खाचरियावास

अलवर। परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज बानसूर के ग्राम ज्ञानपुरा में शहीद रामसिंह जाट की मूर्ति का माल्यार्पण कर अनावरण किया।

परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग मंत्री खाचरियावास ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वीर सैनिक देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर हमेशा तत्पर रहते हैं। उनकी वजह से ही आज हम सब चेन की सांस ले पा रहे हैं। उनके अदम्य साहस और पराक्रम को देश कभी नहीं भुला सकता है।

उन्होंने कहा कि वे हर परिस्थिति को अपने अनुकूल ढालकर हमारी सीमाओं पर मुश्तैदी से तैनात होकर हमारी सुरक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे शहीद सैनिक देश की आन, बान और शान है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर इसी बजट सत्र में ज्ञानपुरा पंचायत समिति में शहीद के नाम पर स्टेडियम बनवाने एवं बानसूर में रोडवेज बस स्टैण्ड बनवाने तथा नारायणपुर से बहरोड वाया बानसूर हरसोरा में रोडवेज बसे चलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने शहीद के पिता अर्जुनलाल जाट का साफा बांधकर सम्मान किया।

इस अवसर पर बानसूर विधायक शकुन्तला रावत ने कहा कि बानसूर की धरती वीरों की धरती है जिसने देश की सेवा व सुरक्षा के लिए अनेक जाबाज सैनिक दिए हैं। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं में सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का उत्साह हमेशा रहता है।

उन्होंने शहीद की वीरांगना कुमुद देवी को शाल ओढाकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जाट रेजिमेंट में तैनात हवलदार रामसिंह जाट कारगिल में चार वर्ष पूर्व शहीद हुए थे। इस दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी बहरोड शिवराम वर्मा, के.जी कौशिक, सहित पुलिस व सेना के जवान तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-चिकित्सालय में संसाधनों व उपकरणों की कोई कमी नही रहेगी : गौड़