वल्लभनगर उपचुनाव : मुख्यमंत्री गहलोत की मेवल चुनावी सभा में उमड़ी भीड़

भीम सिंह चुंडावत ने मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया

उदयपुर/मेवल। उदयपुर की वल्लभ नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मेवल क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधति करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वल्लभ नगर विधानसभा के दिग्गज कांग्रेसी नेता भीम ङ्क्षसह चुंडावत ने स्वागत और अभिनंदन किया।

मेवल चुनावी सभा आयोजक चुंडावत ने बताया कि अशोक गहलोत को सूनने और उनकी एक झलक पाने के लिए घंटो वहां भीड़ डटी रही। आपको बता दें कि वल्लभ नगर विधानसभा सीट के अंतर्गत मेवल क्षेत्र आता और भीम सिंह चुंडावत मेवल क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं।

वल्लभनगर उपचुनाव : मुख्यमंत्री गहलोत की मेवल चुनावी सभा में उमड़ी भीड़

वल्लभ नगर विधानसभा सीट के लिए वह प्रबल दावेदारों में थे। कांग्रेस पार्टी ने प्रीति शक्तावत को वल्लभनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन से वल्लभ नगर विधानसभा सीट खाली हुई थी। प्रीति शक्तावत गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें-स्काउट-गाइड अनुशंषा शिविर का आयोजन