
इंदौर । 17 वें प्रवासी भारतीय दिवस के आखिरी दिन समापन सत्र में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने पर प्रवासी राजस्थानी अमित लाख को दुनियाभर के प्रवासी भारतीय से शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है। राजस्थान और परिवार वालों से बधाई का तांता लग गया है।
राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव द्वारा विशेष रूप से समारोह में उपस्थित होकर अमित लाठ को शुभकामनाएं दी । फाउंडेशन प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने का लगातार प्रयास कर रहा है। यही कारण है कि प्रवासियों के साथ हर कार्यक्रम में मौजूद रह अपनेपन का रिश्ता लगातार राजस्थान सरकार मजबूत कर रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रवासी राजस्थानी अमित लाठ सहित 27 प्रतिभाओं को प्रवासी भारतीयों के लिये दिये जाने वाले सर्वोच्च सम्मान प्रवासी भारतीय पुरस्कार से नवाजा गया है। दैनिक जलतेदीप और माणक राजस्थानी पत्रिका के प्रबंध सम्पादक दीपक मेहता ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी तथा राजस्थान का नाम रोशन करने पर बधाई दी। अमित लाठ ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
प्रवासी राजस्थानियों ने समारोह में भाग ले की हौसला अफजाई
समारोह में प्रवासी राजस्थानियों ने भी काफी संख्या में भाग लिया और अमित लाठ की पुरस्कार मिलते समय अभिवादन कर हौसला अफजाई की। कतर, केन्या, यूगांडा आदि देशों से आये प्रवासियों ने खास उत्साह दिखाया।