
तीसरी पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पी सी टाटिया ने किया विमोचन
जोधपुर। जोधपुर के भंसाली भवन में विधि क्षेत्र के वरिष्ठ आचार्य स्वर्गीय प्रोफेसर डॉक्टर सावत राज भंसाली की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर उनके सम्मान में एक किताब निकाली गई जिसका विमोचन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पी सी टाटिया ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान हाई कोर्ट के जज जस्टिस संदीप मेहता भी उपस्थित रहे, वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर गुलाब सिंह चौहान ने की।
इस किताब में स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ सॉवत राज भंसाली से जुड़े तमाम उन लोगों ने अपनी संदेश दिए जो उनसे किसी न किसी रूप में हमेशा जुड़े रहे। इस किताब मैं जिनके संदेश है उनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल है, उनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के जज से लेकर कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने इस किताब में अपने संदेश लिखें। किताब का संपादन प्रोफेसर डॉ एमके भंडारी ने किया जो प्रोफेसर डॉक्टर सावत राज भंसाली के शिष्य रहे।
उनका कहना था कि मैं अपने गुरु जी के लिए क्या कर सकता था यह विचार उनके मन को हमेशा कचोटता था, और फिर उन्होंने इस किताब का संपादन करने का फैसला किया। द फ़्रेस्टशिफ्ट नाम की किताब को इस रूप में लाने के लिए प्रोफेसर डॉ एमके भंडारी के साथ भंसाली परिवार ने भी दिया। इस कार्यक्रम में जस्टिस संदीप मेहता, जस्टिस टाटिया, प्रोफेसर डॉ एमके भंडारी और कई गणमान्य लोगों ने अपने जीवन में प्रोफेसर डॉ सावत राज भंसाली के अमूल्य योगदान के बारे में अपने विचार रखें।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विधि शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे नूर मोहम्मद कश्मीर से भी जोधपुर आए। वही प्रोफेसर भंसाली के सानिध्य में पीएचडी कर चुकी रेनू भंडारी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जापान से जोधपुर आई। इस कार्यक्रम के अंत में भंसाली परिवार के डॉक्टर अनिल भंसाली नई घोषणा की कि आपसे हर साल प्रोफेसर सावत राज्य भंसाली अवार्ड, विधि क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे लोगों को दिया जाएगा। जिसकी चयन कमिटी की अध्यक्षता प्रोफेसर एमके भंडारी करेंगें। इस अवार्ड की धनराशि ₹100000 प्रतिवर्ष होगी।