वर्तमान सप्ताह का शुभारंभ भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और अमृत काल के साथ हो रहा

वर्तमान सप्ताह का शुभारंभ भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और अमृत काल के साथ हो रहा है। सप्ताह के पहले ही दिन द्वादशी श्राद्ध एवं तर्पण विधि का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान कृष्ण पक्ष इस सप्ताह 17 सिंतबर को खत्म हो जाएगा और उसके अगली दिन यानी 18 सितंबर को आश्वनि मास का शुक्ल पक्ष आरंभ हो जाएगा। 17 सितंबर अमावस्या के दिन पितृपक्ष समाप्त हो जाएंगे, इसे सर्वपितृ अमावस्या भी कहते हैं और अगले दिन से पुरुषोत्तम मास की शुरुआत हो जाएगी।

द्वादशी श्राद्ध एवं तर्पण (14 सितंबर, सोमवार)

इस दिन श्राद्ध करने का विशेष महत्व होता है। श्राद्ध पूर्वजों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए किया जाता है, जो किसी न किसी कारण से 84 लाख योनियों में भटकते रहते हैं। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि आज की तिथि पर श्राद्ध कर दिया जाए, तो निश्चित ही उन्हें मुक्ति मिल जाती है।

चतुर्दशी श्राद्ध (16 सितंबर, बुधवार)

जिनकी मृत्यु आत्महत्या या दुर्घटना के कारण हुई हो या अग्नि भय के कारण हुई हो, तो उन्हें मुक्ति नहीं मिलती। इस चतुर्दशी के दिन उनके निमित्त श्राद्ध किया जाता है। मान्यता के अनुसार, ऐसे लोगों को निश्चित मुक्ति मिल जाती है।

पितृ विसर्जन (सर्वपितृ अमावस्या) (17 सितंबर, गुरुवार)

इस दिन अपने पूर्वजों का सादर श्राद्ध कर्म करके विदा करने का विधान बतलाया जाता है। वैसे तो श्राद्ध मृत्यु तिथि के आधार पर करना चाहिए, लेकिन जिन लोगों को अपने पितरों की मृत्यु की तिथि नहीं पता है। ऐसे लोग सर्वपितृ अमावस्या को अंतिम श्राद्ध करके पितरों के द्वारा आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और मोक्ष प्राप्त करा सकते हैं। आज ही के दिन विश्वकर्मा जयंती भी मनाई जाती है। विश्वकर्मा जयंती के निमित्त विश्वकर्मा भाई अपने औजारों की पूजा करते हैं। विश्वकर्मा जयंती उत्सव के साथ मनाते हैं।

पुरुषोत्तम मास (18 सितंबर, शुक्रवार)

आज के दिन से पुरुषोत्तम मास प्रारंभ हो रहा है, इसे अधिकमास भी कहा जाता है। कहीं-कहीं लोग इसे मलमास भी कहते हैं। इसी मलमास के कारण पितृ पक्ष की समाप्ति के बाद शारदीय नवरात्र शुरू नहीं हो रहे हैं। ऐसा योग 165 साल बाद बन रहा है। पितृ अमावस्या के अगले दिन से ही प्रतिपदा के साथ शारदीय नवरात्र का आरंभ होता था, मगर इस बार मलमास के कारण नवरात्र की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी।