रिसर्च, इनोवेशन और उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी-चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी: डॉ. बावा

अलवर । अपने अप-टू-डेट आधुनिक शैक्षणिक मॉडल और इंडस्ट्री के परामर्श पर आधारित पाठ्यक्रम के फलस्वरूप 150 से अधिक कोर्सों के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, राजस्थान के छात्रों के लिए पसंदीदा संस्थान बन चुकी है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ. आर एस बावा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी प्रदान करने के साथ-साथ एंथ्रप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में समर्थन प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने में मह8वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस दौरान वह 45 करोड़ रुपए की छात्रवृ8िा के साथ यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश-सह-छात्रवृ8िा परीक्षा सीयूसीईटी-2022 को लाँच करने के लिए अलवर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. बावा ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भारत की सबसे यंगेस्ट यूनिवर्सिटी और पंजाब की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जो नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटिशन कॉउन्सिल से नैक ए+ ग्रेड हासिल करने के पश्चात देशभर के टॉप 5 प्रतिशत विश्वविद्यालयों में शुमार है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी को 1यूएस आईगेज़ रैंकिंग में 7 डायमंड रेटिंग मिली है, जो यूनिवर्सिटी की उ’च अकादमिक शिक्षा पद्धति को प्रमाणित करती है। इसके अलावा हाल ही में जारी 1यूएस एशिया रैंकिंग-2022 में शानदार प्रदर्शन के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी न केवल भारत, बल्कि एशिया की पहली सबसे यंगेस्ट यूनिवर्सिटी बन गई है, जिसने अपने पहले प्रयास में ही इस रैंकिंग में जगह बनाई है।

अब यूनिवर्सिटी ने एनबीए द्वारा अपने सभी इंजीनियरिंग और एमबीए कोर्सों के लिए मान्यता प्राप्त की है। इस प्रक्रिया में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पूरे देश में एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी बन गई है, जिसके पास नैक ्र+और एनबीए दोनों मान्यताएँ हैं। विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीखने और रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 77 देशों में 360 अग्रणी विश्वविद्यालयों के साथ एकेडमिक टाईअप किया है।

डॉ. बावा ने कहा कि इंटरनेशनल टाईअप के तहत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को स्टूडेंट ए1सचेंज प्रोग्राम, समर ट्रेनिंग, विदेश में सेमेस्टर, विदेश में मास्टर डिग्री या पीएचडी, ‘वाइंट वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस, ‘वाइंट रिसर्च वर्क, फैकल्टी ए1सचेंज और डुअल डिग्री प्रोग्राम के साथ-साथ विदेश में रोजगार के अवसर मुहैया करवा रही है तथा इन विभिन्न कार्यक्रमों के तहत अब तक 1500 से Óयादा विद्यार्थी इसका लाभ उठा चुके हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की नेशनल लेवल प्रवेश परीक्षा और छात्रवृ8िा योजना सीयूसीईटी-2022 के ऑनलाइन पोर्टल का अनावरण करते हुए डॉ. बावा ने कहा कि इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत विद्यार्थियों को 45 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यूनविर्सिटी की स्थापना से अब तक 63 हजार छात्र-छात्राओं ने उक्त छात्रवृ8िा योजना का लाभ उठाया है, जबकि पिछले वर्ष सीयूसीईटी स्कीम के तहत 13 हजार से अधिक छात्रों ने विभिन्न कोर्सों में स्कॉलरशिप का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग, एमबीए, लॉ, फार्मेसी और एग्रीकल्चर कोर्सों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य होगा तथा देशभर के विद्यार्थी वेबसाइट पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर विभिन्न राÓयों में स्थापित यूनिवर्सिटी केक्षेत्रीय केंद्रो पर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म और संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपनी सुविधानुसार परीक्षा का दिन व समय का चुनाव कर सकते हैं।