
श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर के कार्यालय में डाक कार्मिकों के लिए 22 नवम्बर 2021 सोमवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री पवन कुमार वर्मा ने बताया कि विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने डाक विभाग के सहयोग से कार्य करने की रूपरेखा तैयार की थी, जिसके तहत डाक विभाग के नेटवर्क को विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार में भी काम लिया जाना है जिसके लिए डाक विभाग के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया, जो शेष सभी कार्मिकों को विधिक सेवाओं व नालसा लीगल सर्विस ऐप की जानकारी देंगे।
कार्यक्रम में निरीक्षक श्री श्रवण कुमार, डाक अधिदर्शक श्री लोकेन्द्र सिंह, डाक अधिदर्शक श्री माधव आजूजा, निरीक्षक श्री मोहनलाल वर्मा, डाक अधिदर्शक श्री ओमप्रकाश सौलंकी, कार्यालय सहायक श्री प्रिंस सचदेवा, निरीक्षक श्री गौरव चलाना, अधिदर्शक श्री भूपेन्द्र डाक व श्री इशर राम इत्यादि ने भाग लिया। आयोजित प्रशिक्षण का संचालन सचिव श्री पवन कुमार वर्मा ने किया।
यह भी पढ़ें-ददरेवा में महाकवि पीथल का जयंती समारोह मनाया, कुरीतियों को त्यागने का किया आह्वान