
नई दिल्ली। LG Signature series के तहत ब्रांड के पास सबसे बेहतरीन नेक्स्ट-जेन TVs मौजूद हैं। इसमें 2019 में लॉन्च की गई रोलेबल स्क्रीन वाली OLED TV R और जनवरी 2024 में CES 2024 में अनाउंस की गई ट्रांसपेरेंट स्क्रीन वाली OLED T शामिल है। OLED T LG का पहला ट्रांसपेरेंट OLED TV है और और अब इसे चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है। आइए इसकी कीमत, उपलब्धता, स्पेक्स और मेजर फीचर्स के बारे में बात करते हैं।
इतनी है कीमत
LG Signature OLED T इस महीने से अमेरिका में उपलब्ध हो रहा है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही बाकी बाजार भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। अमेरिका में LG OLED T की कीमत $60,000 (लगभग 51,10,800 रुपये) है। चूंकि OLED TV R एक समय भारत में उपलब्ध था, इसलिए हमें भविष्य में कभी भी भारत में OLED T देखने को मिल सकता है। कंपनी ने अभी तक OLED T की भारत में उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कहा है।
स्पेसिफिकेशन्स
डिजाइन : स्टैंड के बिना, टीवी का वजन लगभग 60 किलोग्राम है और इसका डाइमेंशन 69.6 x 41.1 x 10.3 इंच है।
डिस्प्ले: LG OLED T में 77 इंच का 4K OLED पैनल है जिसे एक बटन के जरिए पारदर्शी और अपारदर्शी मोड के बीच स्विच किया जा सकता है। स्क्रीन में 4K अल्ट्रा एचडी (3,840 x 2,160) रिजोल्यूशन और 120Hz नेटिव रिफ्रेश रेट है। यहां डॉल्बी विजन और 4K AI सुपर अपस्केलिंग फीचर भी दिया गया है। ये सभी LG के अल्फा 11 प्रोसेसर से पावर्ड हैं।
गेमिंग फीचर्स : टीवी 4K120Hz गेमप्ले, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM), अडैप्टिव सिंक और 0.1ms से कम रिस्पॉन्स टाइम को सपोर्ट करता है।
स्पेशल फीचर्स : इसमें टी-ऑब्जेक्ट (तस्वीरों या आर्ट गैलरी के साथ हमेशा ऑन-डिस्प्ले मोड), टी-बार (नोटिफिकेशन्स, स्पोर्ट्स अपडेट, वेदर अपडेट आदि), टी-होम (उपलब्ध सर्विसेज और ऐप्स और सेटिंग्स के लिए क्विक टॉगल) शामिल हैं।
ऑडियो : टीवी में डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस: एक्स और AI एन्हांस्ड के सपोर्ट वाला डाउनवर्ड फायरिंग 4.2 चैनल स्पीकर है।
कनेक्टिविटी : सभी I/O पोर्ट और मॉड्यूल एक अलग ‘जीरो कनेक्ट’ बॉक्स का हिस्सा हैं जिसमें HDMI (QMS (क्विक मीडिया स्विचिंग) और eARC के साथ), ब्लूटूथ 5.1, USB 2.0, वाई-फाई 6E और ईथरनेट शामिल हैं।