ऑयली स्किन है तो दूर हुए चिंता के दिन, 2 होममेड फेस पैक से आएगा निखार

ऑयली स्किन
ऑयली स्किन

खिली और निखरी हुई त्वचा किसे नहीं पसंद. हर लडक़ी चाहती है, कि उसकी स्किन साफ और दमकती रहे, लेकिन महिलाएं अक्सर स्किन से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान रहती हैं। इनमें से एक है स्किन का ऑयली होना। स्किन का ऑयली होना किसी एक कारण पर निर्भर नहीं करता, इसकी कई वजह हो सकती हैं, जैसे स्ट्रेस लेना, अधिक ऑयली भोजन करना या फिर समय-समय पर हार्मोन्स में बदलाव आते रहना।

स्किन ऑयली होने से फेस पर पिंपल्स निकलने लगते हैं और चेहरे की खूबसूरती बिगडऩे लगती है। ऑयली स्किन की अधिकतर समस्या युवाओं में देखने को मिलती है। ऐसे में कभी वे स्किन डॉक्टर्स के पास दौड़ लगाते हैं, तो कभी महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स यूज करना शुरू कर देते हैं। इससे ये समस्या तेजी से बढ़ती चली जाती है, लेकन लोग इसके सही कारणों का पता नहीं लगा पाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे ऑयली स्किन होने की असली वजह और इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

सामग्री

  • एक चम्मच गुलाब जल
  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • ऐसे तैयार करें फेस पैक
  • मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने से लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें।
  • अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल डालें और दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • बस तैयार है ऑयली स्किन से निजात दिलाने वाला मुल्तानी मिट्टी का होममेड पैक।

ऐसे करें इस्तेमाल?

  • इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने के लिए एक ब्रश को तैयार पैक में भिगोएं।
  • अब इस ब्रश की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर यह पैक लगाएं।
  • पैक लगाने के बाद इसे चेहरे पर तब तक लगा रहने दें, जब तक यह पूरी तरह सूख न जाए।
  • जब फेस पैक सूख जाए, तो गुनगुने पानी की मदद से चेहरा साफ कर लें।
  • चेहरा साफ करने के बाद अंत में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

ओटमील फेस पैक

ओटमील फेस पैक
ओटमील फेस पैक

सामग्री

  • एक बाउल ओटमील
  • एक चम्मच शहद
  • ऐसे बनाएं फेस पैक
  • फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ओटमील को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह पीस लें।
  • अब ओटमील के पाउडर को एक कटोरी में निकालकर रख दें।
  • इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • ऑयली स्किन के लिए ओटमील का फेस पैक तैयार है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इस फेस पैक का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
  • इसे अच्छी तरह से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • अब इस पैक को 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा और गर्दन साफ कर लें।

यह भी पढ़ें : चाय पीने का शौक रखने वालों के लिए खास खबर