तीन चीजों से बनाएं ये फेस पैक मिलेगा इंस्टेंट निखार

इंस्टेंट निखार
इंस्टेंट निखार

अगर आप पार्लर से स्किन ट्रीटमेंट करवाने में झिझक रही हैं तो आप घरेलू ब्राइडल फेस पैक से भी निखरी-दमकती त्वचा पा सकती हैं। अगर आप मुंहासों या झाइयों जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो अब आपको पार्लर जाने की कोई जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे घरेलू फेस पैक, जो आपकी स्किन को सुंदर, स्वस्थ और चमकदार बनाएंगे। बाजार के फेस पैक कई तरह के हानिकारक केमिकल युक्त होते हैं। ये कुछ समय के लिए भले ही आपको फायदेमंद लगते हैं, लेकिन बाद में स्किन पर बुरा असर डालते हैं, अगर सही तरीके से घरेलु नुस्खों को आजमाया जाए तो पिंपल्स और झुर्रियों की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री

इंस्टेंट निखार
इंस्टेंट निखार
  • आधा चम्मच चंदन पाउडर
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 चम्मच गुलाबजल चाहिए

कैसे बनाएं फेस मास्क

इंस्टेंट निखार
इंस्टेंट निखार
  • नेचुरल फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इन तीनों सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 15 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए, तो साफ पानी से अपना मुंह धो लें।
  • इसके बाद अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई लगाएं।
  • इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर तुरंत निखार आ जाएगा।

होममेड फेस मास्क के फायदे

  • फेस मास्क में मौजूद चंदन में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स, मुंहासों और घावों को भरने में मदद करते हैं।
  • इसके अलावा इसमें इस्तेमाल की गई हल्दी प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, कॉपर, जिंक, फास्फोरस, विटामिन बी-6, विटामिन-सी, ई, के आदि से भरपूर होती है।
  • हल्दी में मौजूद ये सभी पोषक तत्व त्वचा को निखारने में काफी सहायक होते हैं।
  • वहीं, गुलाबजल के इस्तेमाल से स्किन को टाइट और हाइड्रेट बनाए रखने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें : विटामिन-डी की कमी है तो ना बरतें लापरवाही, ऐसे किया जा सकता है बचाव