जोधपुर, बीकानेर संभाग के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी, बढ़ी सर्दी

जोधपुर। राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिला। विक्षोभ का प्रभाव उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में रहा, जहां जोधपुर, बीकानेर संभाग के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जयपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में बुधवार सुबह बादल छाए रहे। विक्षोभ का ही प्रभाव रहा कि आज प्रदेश के लगभग सभी शहरों का न्यूनतम तापमान दो डिजिट में आ गया।

जयपुर की बात करें तो यहां मंगलवार रात हवा चलने लगी और आसमान में हल्के बादल भी रहे। सुबह भी जयपुर में सूरज बादलों में छिपा रहा, हालांकि थोड़ी देर बाद मौसम साफ हुआ हुआ और धूप खिली।

मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर और माउंट आबू को छोड़कर सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से ऊपर चला गया। जिसके कारण सर्दी का प्रभाव भी सुबह थोड़ा कम रहा। इधर, सीकर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर इनके आस-पास के क्षेत्रों में देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई।

27 नवंबर को शीतलहर की चेतावनी, जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का ये प्रभाव केवल 25 नवंबर तक ही बना रहेगा। वहीं, 27 व 28 नवंबर से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र को शीतलहर का प्रकोप झेलना पड़ेगा। विभाग ने इन दोनों ही दिनों में उत्तरी भारत से आने वाली सर्द हवाओं के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें-राज्यपाल ने मीडिया द्वारा कोरोना जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की