राजस्थान में लॉकडाउन का बढऩा संभव, अंतिम फैसला आना बाकी

अशोक गहलोत,ashok gehlot
अशोक गहलोत,ashok gehlot

जयपुर। राजस्थान में लॉकडाउन खत्म होगा या बढ़ेगा इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। 14 अप्रैल को लॉकडाउन की सीमा खत्म हो रही है। इसको लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के बीच गहन चिंतन चल रहा है और मैराथन बैठकों का दौर जारी है।

कई राज्य इसको बढ़ाने के पक्ष में और कई इसमें ढील की मांग कर रहे हैं। लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री आज राज्यों के मुख्यमंंत्रियों से मुखातिब हो सकते हैं।

राजस्थान लॉकडाउन खत्म होगा या बढ़ेगा अटकलों का बाजार गर्म

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि लॉकडाउन का फैसला करने का पावर राज्य सरकारों के पास होना चाहिए।

ऐसे में यह खबरें भी आ रही हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लॉकडाउन बढ़ा सकते हैं, यह लॉकडाउन अप्रैल के अंत तक जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर अंतिम फैसला नहीं आया है।

राजस्थान लॉकडाउन अप्रैल के अंत तक जा सकता है

इसके अलावा जयपुर सहित राजस्थान के कई थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू भी जारी है। गौरतलब है कि राजस्थान में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजस्थान के जयपुर जिला में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार का शिक्षा से जुड़ा फैसला, छात्रों से तीन माह की अग्रिम फीस लेने पर रोक

राजस्थान की चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में अब 520 और जयपुर में 183 कोरोना पॉजिटिव हैं।