
झुंझुनू उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बजावा रावत का निवासी लोकेश लूनियां पुत्र बाबूलाल लूनियां का होटल जेरोम एस्पेन कोलोराडो संयुक्त राज्य अमेरिका में 28 लाख सालाना पैकेज पर प्रशिक्षु पद पर चयन हुआ है।
गौरतलब है कि लोकेश लूनियां ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार परास्नातक सीस होटल मैनेजमेंट स्कूल स्वीटजरलैंड से प्रास्नातक डिग्री प्राप्त की थी। लूनियां ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों तथा भाई बहनों को दिया है।
यह भी पढ़ें-जिले में 4 दिसम्बर को आयोजित होगा कोविड वैक्सीनेशन महाभियान : नथमल डिडेल