लंदन: भारतीय मोहल्ले मैं गणपति उत्सव

दिल बसे देश मैं, दूर विलायत देह

लंदन/जयपुर। जिस तरह से भारत में हर प्रांत, धर्म के लोग मिलकर अलग-2 त्यौहार हर्षोल्लास से मनाते है। ऐसे ही लंदन के एक हिस्से Barnados Garden Village (BGV) Barkingside के मोहल्ले मैं बसे भारतीय अपनी मातृभूमि से दूर है किंतु वे अपनी संस्कृति को संजोए रखने के लिए व आने वाली पीढ़ी को अपनी सभ्यता व संस्करो से जुड़ा रखने के लिए गणपति उत्सव का आयोजन किया गया। करोना काल से प्रारम्भ इस पर्व को इस बार दूसरे साल मैं धूमधाम से मनाया। BGV मोहल्ला जहाँ 70 फीसदी भारतीय रहते है, जो की भारत के हर कोने से आए है व एक परिवार की तरह रहते है।

विनायक चतुर्थी पर बीजीवी के सभी भारतीयों ने मिलकर गणेश जी का आगमन बीजीवी के प्रांगण में ढोल बाजे के साथ किया। बप्पा के प्रांगण की साज सजावट सभी परिजनों ने मिलकर ऐसे करी जिससे पूरा माहौल मंत्र मुग्ध हो गया। बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए गन्नू महाराज की ड्रॉइंग और पेंटिंग की। सभी परिजनों ने 2 दिन सिद्धि विनायक की स्थापना के पश्चात प्रात: -संध्या की आरती सभी बड़े, बूढ़े एवं बच्चो ने एक ही आंगन में मिलकर किया।

साथ ही अथर्वसिष्ठ का पाठ तत्पश्चात सत्यनारायण की पूजा व हवन भी संपन्न किया। उसके उपरांत सब ने मिलकर लगभग 300 जनो की प्रसादी घर पर बनाई एवं भजन संध्या का आयोजन किया। अगली सुबह विस्थापना करके पार्वती नंदन को उनके प्रिय मोदक केक का भोग लगा कर South-End-On-Sea के छोर पर विसर्जित किया।