
झुंझुनू सूरजगढ़। मंगलवार रात आकाशीय बिजली गिरने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे तेज बरसात हो रही थी।
तभी रघुनाथपुरा निवासी ओम प्रकाश ओला के चौबारे पर बिजली गिरने से बिजली के उपकरण जल गए तथा चौबारे का छज्जा टूट गया। मकानों की पट्टियां चटकने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पिड़ित ओम प्रकाश ओला ने बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद बैठे थे।
तभी तेज रोशनी के साथ जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि सभी घरवाले भयभीत हो गए धमाके की आवाज सुनकर पास पडौसी भी घरों से बाहर निकले आए। पिड़ित ने बताया कि पटवारी को घटना की जानकारी दे दी है।
यह भी पढ़ें-प्रदेश में हिंदी साहित्य को नए आयाम दिये तलवार ने