1 अरब डालर से ज़्यादा जीएमवी और कारोबार में 4 गुनी बढ़ोतरी के साथ
यह भारत का सबसे बड़ा ऑफलाइन डिस्कवरी प्लैटफॉर्म होगा
जयपुर
भारत के सबसे बड़े ऑफलाइन डिस्कवरी प्लैटफॉर्म मैजिकपिन ने राजस्थान में अपना कारोबार शुरू किया है। पूरे देश में तेजी से विस्तार करने के सिलसिले में कम्पनी ने राजस्थान में कदम रखा है। जयपुर में मैजिकपिन के यूजर अब अपने इलाके की गतिविधियों की सबसे सही खबर रख पाएंगे क्योंकि उन्हें 50 लाख से अधिक यूजरों द्वारा तैयार तस्वीरें, वीडियो, रिव्यू देखने को मिलेेंगे। साथ ही, दिलचस्प लोगों, स्थानों के बारे में जानने और रिवार्ड जीतने का अवसर होगा। मैजिकपिन का मकसद सभी को उनके इर्द-गिर्द की दिलचस्प गतिविधियों के बारे में जानने-देखने का अवसर देना है। यह कोई व्यक्ति, स्थान, प्रोडक्ट, एक्सपीरियंस, रिवार्ड और बहुत कुछ हो सकता है। मैजिक क्यूआर, मैजिकपिन का क्यू आर आधारित साइनेज सिस्टम यूजर के अनुभव को और जादुई बनाएगा। यह ब्राण्ड पार्टनरों के साथ-साथ राजस्थान के यूजरों को लाभ, रिवार्ड, मनोरंजन, विशेष सुविधाएं और मैजिक सब
ज़्यादा देगा।
कंपनी से 8 लाख से अधिक रिटेलर जुड़े
मैजिकपिन के को-फाउंडर एवं सीईओ अंशु शर्मा ने बताया कि हमें पूरा विश्वास है कि राजस्थान में तेजी से विकास करने की असीम संभावना है। हमारा मिशन लोकल मार्केट के रिटेलर समुदाय को उनके स्मार्टफोन पर नए ग्राहक प्राप्त करने और पुराने ग्राहकों को बार-बार आकर्षित करने की क्षमता मिलेगी ताकि वे अपने सभी ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने पर पूरा ध्यान लगाएं। मैजिकपिन से 8 लाख से अधिक रिटेलर जुड़े हैं और राजस्थान लांच के साथ हम नए वर्ष में भी 4 गुनी बढ़ोतरी जारी रखेंगे। मैजिकपिन की शुरुआत 2015 में की गई। कम्पनी का मकसद छोटे व्यवसायों को उनके ग्राहकों को बेहतर समझने में मदद करना है। बहुत कम समय में लोकप्रिय हो गई कम्पनी मैजिकपिन वर्तमान में भारत के 90+ शहरों में कार्यरत हैं जिनमें जयपुर, दिल्ली, नोएडा, बैंगलुरु, मुंबई, पुणे, चंडीगढ़, जयपुर, गोवा, चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ और हैदराबाद जैसे नाम हैं। कम्पनी ने इंडोनेशिया के साथ विदेश में कारोबार बढ़ाने की शुरुआत भी की है। मैजिकपिन ने सभी शहरों और सभी व्यवसायों के लिए वरिष्ठ स्तर पर नियुक्ति कर अपनी नेतृत्व टीम को मजबूत बनाया है। कुल मिला कर मैजिकपिन के पास नेतृत्व का 300 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पिछले 12 महीनों में कम्पनी ने अपनी टीम की ताकत दोगुनी कर ली है और जयपुर जैसे सभी बाजारों में मजबूत लोकल टीम तैयार करने का सिलसिला जारी रखेगी। मैजिकपिन सोशल मीडिया से लेकर यूजऱ के जेनरेट किए पिक्चर्स और वीडियोज़ के माध्यम से रिटेलर और ब्राण्ड ढूंढऩे में मदद करती है। मैजिकपिन से पूरे भारत के सभी “ग्राहकों के लिए “ग्रॉसरी से लेकर कपड़ों की खरीदारी तक का काम बिना किसी रुकावट और आसानी से पूरा होता है। तकनीकी और सोशल मीडिया को आपस में जोड़ कर मैजिकपिन ने ऑनलाइन “ग्राहकों और ऑफलाइन कारोबारियों और ब्राण्डों के बीच एक अटूट संबंध बनाया है। लोकेशन इंटेलिजेंस की मदद से मैजिकपिन दिलचस्प लोगों, स्थानों और प्रोडक्ट्स को ढूंढऩे का काम आसान बनाती है। आज मैजिकपिन के लाखों यूजर्स और पार्टनर हैं। कम्पनी फैशन, फूड, ब्यूटी, “ग्रॉसरी, होटल, फिटनेस, इलैक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स और फार्मेसी आदि सभी कैटे”रियों में ट्रांजेक्शन और एक्सपीरियंस को बढ़ावा देती है। साथ ही, मैजिकपिन के हर ट्रांजेक्शन पर बतौर रिवार्ड यूजऱ को ‘मैजिकपिन’ प्वाइंट दिए जाते हैं और वे केवल मेंबरों के लिए लागू कीमतों पर सेवाएं और एक्सपीरियंस का लाभ उठा सकते हैं।