महाराष्ट्र सरकार ने 28 फरवरी तक बढ़ाया लॉकडाउन, नियमों की करनी होगी पालन

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है। हालांकि, अभी तक मिल रही छूट आगे भी जारी रहेंगी। मतलब लोग अपने ऑफिस जा सकेंगे। सभी बाजार और इंडस्ट्री खुलेंगे।

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, लोगों की भीड़ जुटने पर पाबंदी रहेगी। बाहर निकलने पर सभी को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। हाई रिस्क वाले लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलने के लिए कहा गया है।

24 घंटे में 18,910 नए केस मिले

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,910 नए केस बढ़े। एक दिन पहले 11,556 केस आए थे। हालांकि, यह बढ़ोतरी चिंता बढ़ाने वाली नहीं है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीते 10 महीनों में 6,000 मरीजों की फाइलें गुम हो गई थीं। दो दिन पहले इन्हें तलाश लेने की खबर आई।

इसके बाद गुरुवार को राज्य में आंकड़े दुरुस्त करते हुए 6,451 नए केस दर्ज किए गए। इसकी वजह से ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा अचानक बढ़ गया। छत्तीसगढ़ में एक दिन पहले 439 केस आए थे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना से राहत, प्रदेश में सामने आए 85 नए मरीज