राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचा पौंडरिक पार्क का मामला, जनहित याचिका दायर

राजस्थान हाईकोर्ट, rajasthan high court
राजस्थान हाईकोर्ट, rajasthan high court

जयपुर। शहर के पौंडरिक पार्क की जमीन पर प्रस्तावित पार्किंग प्रोजेक्ट बनाए जाने के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका पेश की गई है। प्रतीक खंडेलवाल की ओर से पेश इस याचिका में राज्य सरकार नगर निगम ग्रेटर व हेरिटेज और जिला प्रशासन सहित अन्य को पक्षकार बनाते हुए पार्किंग पोजेक्ट को रद्द करने की गुहार की गई है।

जनहित याचिका में कहा है कि पौंडरिक पार्क शहर की विरासत है और आमजन की भावनाएं इससे जुडी हुई हैं। वहीं ब्रहमपुरी रिहायशी क्षेत्र हैं, जहां पार्किंग की जरूरत ही नहीं है। इसके बावजूद भी यदि नगर निगम को पार्किंग बनानी भी है तो पास के नाले के ऊपर बनाई जा सकती है।