झुंझुनूं जिले में महात्मा गांधी नरेगा कार्य का समय दोपहर 1 बजे तक

महात्मा गांधी नरेगा योजना, Mahatma Gandhi NREGA
महात्मा गांधी नरेगा योजना, Mahatma Gandhi NREGA

झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले में कोरोना के चलते लॉकडाउन एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना का राज्य सरकार द्वारा कार्य समय को परिवर्तित किया गया है। जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने बताया कि सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक नरेगा कार्य किए जाएंगे!

झुंझुनूं जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्य 1 बजे तक

सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने, नरेगा कार्यस्थल पर मेट व श्रमिकों को मास्क पहनकर आने और बारबार साबुन से हाथ धोने के निर्देशों की पालना करना अनिवार्य होगा! मैट को साबुनए मास्क तथा सेनिटाइजर ग्राम पंचायत द्वारा उपल ध करवाए जायेंगे।

यह भी पढ़ें-झुंझुनू में जोधपुरी कढ़ी व मद्रासी जीरा चावल जरुरतमंदों तक पहुंचाएं

जो परिवार अगले 2 महीनों में ही 100 दिन पूरा कर लेंगेए उन्हें श्रमिक कार्ड दिये जाकर सरकार की अन्य योजनाओं से प्राथमिकता से लाभान्वित किया जाएगा। यदि कोई श्रमिक एक बजे से पहले ही अपनी टास्क दिया गया काम पूरी कर लेता है तो काम की नपती करवाकर समय से पहले 11 बजे तक अपने घर जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत श्रमिकों की मजदूरी 199 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 220 रूपये प्रतिदिन की गई है! वहीं मेट और कारीगर की मजदूरी 213 रूपये से बढ़ाकर 235 रूपये प्रतिदिन की गई है।