त्यौहारों पर सदभाव एवं सौहाद्र्व की परंपरा कायम रखें

जिला कलक्टर टीना डाबी ने ली जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

जैसलमेर। जैसलमेर जिले में त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र्धपूर्ण वातावरण मनाने की परंपरा रही है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने जिले में आगामी धार्मिक त्यौहारों एवं उत्सवों के दौरान सौहाद्र्धपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील करते हुए शांति समिति के सदस्यों से आह्वान किया कि वे ईदुलजुहा एवं अन्य त्यौहारों पर सभी समाजों में प्रेम एवं भाईचारा बना रहे इसके लिए वे आमजन के साथ ही युवाओं को प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में सदैव ही विभिन्न समाजों के त्यौहारों पर आपसी प्रेम एवं भाईचारा बना रहा है, उसी परम्परा को कायम रखे। जिला कलक्टर टीना डाबी ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही। जिला कलक्टर डाबी ने कहा कि ईदुलजुहा एवं अन्य त्यौहारों पर साम्प्रदायिक सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान कोई भी अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति कोई अवांछनीय घटना करता हुआ दिखे तो तत्काल ही उसकी सूचना जिला एवं पुलिस प्रशासन को दें ताकि समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्य विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध एवं मौजिज व्यक्ति है, इसलिए वे त्यौहारों पर आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे उसी अनुरूप अपने दायित्व का निर्वहन करें।

पुख्ता सुरक्षा के निर्देश दिए

पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने त्यौहारों के अवसर पर विभिन्न समुदायों से आपसी समन्वय एवं सौहाद्र्ध बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सौहाद्र्धपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्होंने अफवाहों एवं सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगों से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विशेषकर युवा वर्ग को सोशल मीडिया पर विशेष टिप्पणी अथवा भड़काउ पोस्ट नहीं करने की समझाइश की जाए। बैठक में ईदुलजुहा एवं आगामी श्रावण मास में आने वाले विभिन्न पर्वाे पर पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, सचिव नगर विकास न्यास सुनिता चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व सभापति अशोक तंवर, समाजसेवी चन्द्रप्रकाश व्यास उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा रोकी, 16 श्रद्धालुओं के शव बरामद