गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपकरण खरीदना सुनिश्चित करें : जायसवाल

नीति आयोग के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

धौलपुर। आशान्वित जिला कार्यक्रम नीति आयोग द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक के दौरान जिले के अंतर्गत अलग-अलग योजनाओं के प्रति हो रहे कार्य से संबंधित समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, राजीविका, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि से संबंधित योजनाओं के प्रति हुए कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर प्रगति को जाना।

विद्यालयों में भवन निर्माण, पेयजल की व्यवस्थाओं, बिजली की व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालयों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। एडीपीसी समसा मुकेश गर्ग को निर्देश देते हुए कहा कि नीति आयोग के तहत विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के लिए जारी की गई राशि से शेष रहे विद्यालयों में अविलम्ब कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने फर्नीचर के टेंडर प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा उपकरण क्रय करने के लिए स्वीकृत की गई राशि से चिकित्सा उपकरण शीघ्र क्रय करना सुनिश्चित करें। चिकित्सा उपकरण गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए एवं फर्म द्वारा समय पर सप्लाई किया जाए। साथ ही व्हीलचेयर प्लास्टिक विनस, ऑफिस फर्नीचर, सोलर पॉवर सिस्टम, सिलेण्डर विद रेगुलेटर सहित अन्य उपकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के चलते ग्राम वाइज मरीजों के जांच करने के संबंध में टीम गठित कर डेंगू प्रभावित इलाकों में संदिग्ध मरीजों की जानकारी एकत्रित कर जांच करवाने एवं इलाज की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने इन क्षेत्रों में फॉगिंग कराने की कार्यवाही सहित ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर डेंगू के फैलाव के बचाव के संबंध में लोगों को जागरूकता लाए जाने हेतु प्रचार-प्रसार करें। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिकरवार ने जिले में चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आईसीडीएस भूपेश गर्ग ने जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए केंद्र सरकार द्वारा की जाने व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन हेतु संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नीति आयोग के तहत स्वीकृत की गई राशि से पशुओं के सीमन जार क्रय किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहायक निदेशक शिक्षा विभाग जगदीश जैन को पुस्तक वितरण करवाए जाने के संबंध में पाबन्द करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम बनाकर किताब वितरण की कार्यवाही की जाए। इस अवसर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, मुख्य आयोजना अधिकारी अशोक शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश गर्ग, डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. सुनील माटा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-130 सेवानिवृत सैनिकों और आठ वीरांगनाओं को सम्मानित किया