
जयपुर
खेलों से टीम भावना और एकजुटता आती है इसी लक्ष्य को लेकर गारमेन्ट एक्सपोर्टर्स की शीर्ष निकाय गारमेन्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (गियर) ने गियर क्रिकेट टूर्नामेंट -2019 आयोजित किया। रोमांचक मुकाबले में मालवीय नगर-मानसरोवर जोन की टीम विजेता रही। इस मौके पर आरसीए प्रेसिडेंट वैभव गहलोत ने विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। आदर्श नगर विधायक रफीक खान समेत गियर के अध्यक्ष राजीव दीवान और गियर के महासचिव असीम सिंगला भी इस मौके पर मौजूद रहे। गियर क्रिकेट टूर्नामेंट -2019 के बारे में गियर के अध्यक्ष राजीव दीवान ने बताया कि कारोबार में सफलता के लिए एकजुटता जरूरी है, और यह एकजुटता खेलों के माध्यम से आसानी से आ सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ‘ गियर क्रिकेट टूर्नामेंट -2019 का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि अपनी कारोबारी गतिविधियों और चुनौतियों से समय निकाल कर यह एसोसिएशन के सदस्यों के बीच यह दोस्ताना क्रिकेट मैच था। इस प्रतियोगिता में चार जोन टीमें सीतापुरा ए, सीतापुरा बी, मालवीय नगर-मानसरोवर और रेस्ट ऑफ जयपुर क्षेत्र से गारमेन्ट एक्सपोर्टर्स सदस्यों ने खिलाडियों के रूप में भाग लिया।असीम सिंगला, महासचिव, गियर ने बताया कि मैच का आयोजन आरसीए क्रिकेट ग्राउंड, एसएमएस स्टेडियम के क्रिकेट मैदान पर सुबह 8 बजे शुरू हुआ। 15-15 ऑवर के दो मैच और 20 ओवर का फाइनल मैच खेला गया। निश्चित तौर पर यह सामाजिक एकजुटता का अवसर था साथ ही एक ऐसा मंच था जहां वस्त्र निर्यातको ने इस उद्योग से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श एवं इस उद्योग की बेहतरी के लिए अपने गहन अनुभवों को साझा किया। इस आयोजन में करीब 145 गियर सदस्यों और उनके परिवार जन इन मैचों के साबने इसके अलावा आस-पास रहने वालों तथा अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने भी इन मैचों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों के लिए रिफ्रेशमेंट और दोपहर के भोजन के व्यवस्था की गई थी जिसमें सदस्यों और उनके परिजनों ने सामाजिक सरोकारों के बारे में भी चर्चा की। फाइनल मैच में मालवीय नगर-मानसरोवर जोन की टीम विजेता रही। विजेता टीम को गियर क्रिकेट ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरिज का खिताब जितेन्द्र सिंह शेखावत को मिला। उपविजेता सीतापुरा बी टीम तथा इस टूर्नामेंट में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कई अन्य खिलाडियों को भी पुरस्कृत किया गया। आरसीए क्रिकेट ग्राउंड, एसएमएस स्टेडियम के क्रिकेट मैदान पर खेले गये फाईनल मैच में मालवीय नगर-मानसरोवर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 194 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जबाव में सीतापुरा बी की टीम मात्र 144 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। मालवीय नगर-मानसरोवर जोन के खिलाडी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने तूफानी पारी खेली।