नई दिल्ली। बीएसएनएल ने अपने कस्टयूमरों के लिए 109 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्लान का नाम है मित्रम प्लस रखा है। ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर को 5 जीबी डेटा और 250 मिनट रोजाना कॉलिंग मिलेगी।
आपको बता दें कि बीएसएनएल का एक प्लान मित्रम पहले से बाजार में मौजूद है। 49 रुपये वाले इस प्लान में 40 रुपये का टॉक टाइम और 500 एमबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिनों की होती है। 109 रुपये वाले इस मित्रम प्लस प्लान में यूजर देश भर में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकता है।
250 मिनट खत्म हो जाने के बाद ऑन नेट कॉलिंग का रेट 1.2 पैसा प्रति सेकेंड होगा।वहीं ऑफ नेट कॉलिंग के लिए 1.5 पैसे प्रति सेकेंड का रेट होगा। आपको बता दें कि 90 दिन वैलिडिटी वाले इस प्लान में कॉलिंग और डेटा 20 दिन के लिए दिया जा रहा है। फिलहाल ये प्लान केरल सर्किल के बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए हैं।