
खेल में नस्लभेदी कमेंट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल में मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार रैशफोर्ड को सोशल मीडिया पर शिकार बनाया गया है। रैशफोर्ड ने खुद इसका खुलासा किया। उन्होंने नस्लभेदी कमेंट्स से दुखी होकर कहा कि मानवता और सोशल मीडिया का स्तर काफी नीचे गिर गया है। यह बहुत अफसोस की बात है।
ईपीएल में शनिवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड और आर्सनल के बीच मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कमेंट्स की बाढ़ सी आई गई। जवाब में रैशफोर्ड ने लिखा, मैं एक ब्लैक व्यक्ति हूं और मैं इस फैक्ट के साथ रोज गर्व के से जीता हूं।

कोई भी अन्य व्यक्ति या कोई कमेंट मुझे इससे अलग कुछ महसूस नहीं करवा सकता है। उन्होंने आगे लिखा, मैं कोई स्क्रीन शॉट शेयर नहीं कर रहा हूं। यह गैरजिम्मेदारी भरा कदम होगा। हर रंग के बच्चे मुझे फॉलो करते हैं। उन्हें इन कमेंट्स को पढऩे की जरूरत नहीं है। अलग-अलग स्किन कलर नस्लभेदी हमले के लिए नहीं होते हैं। इस विविधता का जश्न मनाया जाना चाहिए। इस पर फब्तियां नहीं कसी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें-मोइन अली कोरोना से पूरी तरह उबरे, पहले टेस्ट में होंगे उपलब्ध