मणिपाल रांका अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2020 का समापन

जयपुर। दो दिवसीय छठे मणिपाल रांका अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाईन मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2020 का आज समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय न्यायामूर्ति सर्वोच्च न्यायालय दिनेश माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि माननीय न्यायामूर्ति राजस्थान उच्च न्यायालय संदीप मेहता व विशिष्ट आमंत्रित अतिथि प्रो. जेर गेवार्ड, प्रोफेसर आफ लॉ पी.यू.सी.पी.आर संयुक्त राज्य अमेरिका ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उर्मिला रांका एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति जेके रांका भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो प्रेसिडेन्ट व डीन, फैकल्टी आफ आर्ट्स एंड लॉ, मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर डॉ. एन.एन. -शर्मा ने की। इस सम्मान समारोह में सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को उपलब्धि प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता की विजेता रही नेषनल लॉ कॉलेज, नेपाल को 10000 रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की गई। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली स्कूल ऑफ लॉ, क्राइस्ट विश्वविद्यालय, बेंगलुरू को 7000 रुपए पुरस्कार राषि प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ -शोधकर्ता पुरस्कार स्कूल ऑफ लॉ, क्राइस्ट विश्वविद्यालय, बेंगलुरू, और सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता श्रेणी में प्रथम स्थान सिंबायोसिस स्कूल ऑफ लॉ, नोएडा तथा द्वितीय स्थान स्कूल ऑफ लॉ, क्राइस्ट विश्वविद्यालय, बेंगलुरु ने प्राप्त किया।

इस मौके पर उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी होती है जो व्यक्ति के लिए जीवन में प्रेरणास्रोत बनती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभागियों की सराहना की और कहा की सदैव सकारात्मक विचार लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन संभव रांका द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ तथा डॉ. विजय लक्ष्मी -शर्मा, निदेशिका, स्कूल ऑफ लॉ, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने उपस्थित सभी व्यक्तियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।