भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार एडिशनल एसपी के पद पर तैनात करेगी

52

टोक्यो ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार ने एक और तोहफा दिया है। वहां के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को घोषणा की कि मीरा को मणिपुर पुलिस में एडिशनल एसपी (स्पोर्ट्स) के पद पर तैनात किया जाएगा। इस पहले बीरेन सिंह ने मीरा को 1 करोड़ रुपए की इनाम राशि देने की घोषणा की थी।

मीराबाई ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत को पहला और अब तक का इकलौता मेडल दिलाया है। उन्होंने 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। मीरा ओलिंपिक के पहले दिन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मीराबाई से लाइव बातचीत भी की थी। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा था कि जिस समय मीराबाई ने मेडल जीता, तब गृह मंत्री अमित शाह की तमाम नॉर्थ ईस्ट के मुख्यमंत्रियों संग एक मीटिंग चल रही थी। ऐसे में मीटिंग के बीच में ही बीरेन सिंह ने मेडल मिलने की खबर दी और फिर सभी ने खड़े होकर मीरा को बधाइयां दीं।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलिंपिक : भारत ने स्पेन को 3-0 से हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार