
कोरोना का असर देशभर में हवाई यातायात पर पड़ रहा है। अगले कुछ दिनों तक इसमें सुधार की गुंजाइश भी नहीं दिख रही। जयपुर के साथ ही देश के प्रमुख शहरों में विमान सेवा की स्थिति खराब हो गई है। यात्रियों के नहीं मिलने के कारण उड़ानें सीमित हो गई हैं।
अहमदाबाद का सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश का सातवां सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। कोरोना महामारी से पहले यहां से हर घंटे में करीब 12 फ्लाइट उड़ान भरती थी।
पूरे दिन की बात करें तो संख्या 150 तक पहुंच जाती थी। 18 मई का दिन एयरपोर्ट के इतिहास में याद रखा जाएगा कि यहां से पूरे दिन में महज 4 घरेलू फ्लाइट्स ने उड़ान भरीं।

जयपुर एयरपोर्ट के हालात और भी खराब हैं। यहां पिछले 1 सप्ताह में फ्लाइट संचालन का आंकड़ा दहाई के अंक को भी नहीं छू पा रहा है। जयपुर एयरपोर्ट से 10 मई के बाद से रोजाना औसतन 6 से 8 फ्लाइट ही उड़ान भर रही हैं। दरअसल कोरोना महामारी ने पूरे एविएशन सेक्टर के लिए ही चिंताजनक हालात खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें-अब दुनिया के कई देशों में खुलने लगी अर्थव्यवस्था, सामानों की डिमांड बढ़ने लगी