पश्चिमी यूरोप के कई देश भीषण बाढ़ का कर रहे सामना, जर्मनी में 59 और बेल्जियम में 9 लोगों की मौत

पश्चिमी यूरोप के कई देश इन दिनों भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं। भारी बारिश और बाढ़ के चलते जर्मनी में अब तक 59 और बेल्जियम में 9 लोगी की मौत हुई है।

पश्चिमी जर्मनी में यूकिर्शेन इलाके के अधिकारियों ने बताया कि वहां बाढ़ के चलते 15 लोगों की मौत हुई। वहीं, आरवीलर काउंटी में 18 लोगों की, रीनबैच में तीन की और कोलोन में दो लोगों की बाढ़ के कारण मारे गए।

एहरेवीलर काउंटी के अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ के चलते एफेल इलाके के शुल्ड गांव में बीती रात कई मकान नष्ट हो गए, जिसके कारण कई लोगों की मौत हुई और करीब 70 लोग लापता हैं।

उन्होंने कहा कि कई लोग घरों की छतों पर फंसे हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों ने राहत-बचाव कार्य में नौकाओं और हेलीकॉप्टरों को लगाया है। जर्मनी की सेना ने राहत कार्य में मदद के लिए 200 सैनिकों को भेजा है।

जर्मनी दूसरे विश्व युद्ध के बाद अब तक की सबसे घातक मौसम आपदा ले जूझ रहा है। लक्जमबर्ग, नीदरलैंड और बेल्जियम में भी असामान्य रूप से भारी बारिश हो रही है। हाल के दिनों में आए तूफान और भारी बारिश की वजह से नदियां और जलाशय उफान पर हैं, जिससे उनके तटबंध टूट गए हैं और अचानक बाढ़ आ गई।

बाढ़ के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं, अनेक कारें पानी में बह गईं और इमारतें नष्ट हो गईं। फोन और इंटरनेट संपर्क टूट जाने के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

यह भी पढ़ें-भारत और चीन के विदेश मंत्री की ताजिकिस्तान में हुई मुलाकात, करीब एक घंटे चली मीटिंग