शहीद कुलदीप सिंह राव का अंतिम संस्कार आज

झुंझुनू। जिले के घरडाना खुर्द के शहीद जवान कुलदीप सिंह राव का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जवान कुलदीप सिंह राव सीडीएस बिपिन रावत सहित कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे।

शहीद कुलदीप सिंह राव बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत के साथ सहायक पायलट के रूप में कोयंबटूर से सन्नूर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। हादसे में सभी सवार शहीद हो गए जिसमें घरडाना खुर्द के कुलदीप सिंह राव भी शहीद हो गए। शहीद होने की घटना के बाद से घरडाना खुर्द में गमगीन माहौल है, घर पर रिश्तेदारों व ग्रामीणों का जुटना शुरू हो गया है।

शहीद कुलदीप सिंह राव की पार्थिव देह के अंतिम संस्कार के लिए जगह को चिह्नित कर लिया गया है। सरपंच उम्मेद सिंह राव व पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव ने जगह को चिन्हित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने वाले मैदान को चिह्नित करके जेसीबी से समतल करके जगह को सही किया जा रहा है आसपास में पड़े पत्थरों को भी रास्ते से हटा कर रास्ते को दुरुस्त किया गया है।