
अमर शहीद सतीश खांडा की मूर्ति अनावरण हुआ
झुंझुनू ।सूरजगढ़। अमर शहीद धरती पर देवतुल्य होते है इनको पूजना हम सब का धर्म बनता है यह बात बुधवार को कासनी गांव में अमर शहीद सतीश खांडा की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक सुभाष पूनिया ने की, विशिष्ट अतिथि सांसद नरेंद्र खीचड़, प्रधान बलवान सिंह, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जेएस पूनिया, पूर्व भाजयूमों जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया थे।
अतिथियों ने मूर्ति का अनावरण कर शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश झुकाया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व भारत माता के जयकारों के साथ की। अतिथियों ने शहीद की माता अंगुरी देवी, विरागंना किरण देवी, शहीद की बहन व बेटे का सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि शहीद देश के लिए जान कुर्बान कर हमेशा के लिए अमर हो जाते है। विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि शहीदों के जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा ले।
ग्रामीणों की मांग पर मुख्य अतिथियों ने स्कूल का नाम शहीद के नाम पर करवाने, कासनी से फरट तक ढाई किलोमीटर सड़क शहीद के नाम से बनवाने सहित प्रधान ने शहीद स्मारक के सामने इंटरलोक लगवाने व के बेटे की आगे की पढ़ाई कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लांबा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, विनोद झांझड़िया, पिलोद सरपंच मंजू देवी, भावठड़ी सरपंच सुनिल धायल, पूर्व सरपंच चिरंजीलाल शर्मा, रोहिताश्व गोठवाल, बलौदा सरपंच प्रतिनिधि सज्जन सोनी, रविन्द्र जांगिड़, सरेंद्र भाटिया,महामंत्री ओमप्रकाश सिंह,विक्रांत वत्स,अमित बिजारणियां, हनुमान यादव,अशोक बूमरा सहित गांव के हजारों महिला पुरूष व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बिशनपाल सिंह शेखावत ने किया।
यह भी पढ़े- समर्थकों ने धूमधाम से मनाया लाडली विधायक सिद्धि कुमारी का जन्मदिन