मरूधर ओसवाल समाज ने मनाया होली मिलन

मरूधर ओसवाल समाज
मरूधर ओसवाल समाज

सुबोध स्कूल रामबाग के प्रांगण में आयोजन हुआ

जयपुर। सुबोध स्कूल रामबाग के प्रांगण में मरूधर ओसवाल समाज ने होली मिलन मनाया। समाज के लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

मरूधर ओसवाल समाज
मरूधर ओसवाल समाज

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव कुलदीप रांका आईएएस, जेडीए सचिव उज्जवल राठौड़ आईएएस, पीएन भंडारी आईएस पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव महेन्द्र सुराणा आईएस, प्रमीला सुराणा, आईएएस, डॉ. नरेन्द्र लोढा, डॉ. दिनेश भण्डारी, दीपक मेहता जलते दीप के प्रबंध संपादक, उमेन्द्र दाधीच दिव्य राष्ट्र, हुक्मनामा से प्रदीप लोढ़ा व वैभव लोढ़ा व पत्रकार दीपक सैनी और समाज के गणमान्य मौजूद रहे।

चंग की थाप पर नाचे, हाउजी खेला

मरूधर ओसवाल समाज
मरूधर ओसवाल समाज

बाद में हाउजी होली का खेल खेला गया। समाज की महिलाओं ने चंग के साथ नृत्य किया। कार्यकारिणी पदाधिकारी एमएम शाह पूर्णिमा कॉलेज के निदेशक, गांधी संयुक्त सचिव, रौनक सिंघवी कोषाध्यक्ष के अलावा नवीन मेहता, विजय भण्डारी, विजेन्द्र राज भण्डारी आदि मौजूद रहे। समाज के पूर्व अध्यक्ष धनपत मल धनुसा तथा महेन्द्र सिंघवी भी थे। हाल में जारी की गई समाज के सदस्यों की निर्देशिका प्रकाशित की गई थी, जिसकी उपयोगिता पर चर्चा की गई।

मरूधर ओसवाल समाज
मरूधर ओसवाल समाज

यह भी पढ़ें : आज-कल ट्रेंड में हैं इस तरह के शरारा सूट, ईद के लिए करवाएं तैयार