ज्यादा स्टाइल और स्पोर्टीनेस के साथ मारुति सुजुकी ने लॉन्च की लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट

Maruti Suzuki Swift Limited Edition
Maruti Suzuki Swift Limited Edition

बेहतर टेक्नोलॉजी, बोल्ड फीचर्स और स्पोर्टी एक्सटीरियर

नई दिल्ली । सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक और कार स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी की लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट उन लोगों के लिए है जो अधिक स्टाइलिश और बोल्ड हैं। जिन्हें सिर्फ गाड़ी के माइलेज और कंफर्ट से मतलब नहीं होता, बल्कि वह गाड़ी का डिजाइन भी देखते हैं और अपनी कैटेगरी में बाकी लोगों को कुछ अलग दिखना चाहते हैं। आईसीओटीवाई की तीन बार विजेता, मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 14 शानदार वर्षों तक अपने नेतृत्व को बनाए रखा है। स्विफ्ट लोगों की पसंदीदा गाड़ी है, जिसके 23 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट माइलेज, स्पेस और कंफर्ट का अद्भुत मिश्रण

बात भले ही माइलेज की हो, स्पेस की हो या फिर कंफर्ट की हो, मारुति सुजुकी स्विफ्ट में सब कुछ है। स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन मॉडल अभी की कारों से काफी अलग है। इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम का प्रयोग किया गया है, जिससे ये और भी आकर्षक लग रही है। नए मॉडल में एरोडायनामिक स्पॉइलर और बॉडी-साइड मोल्डिंग के अलावा ग्रिल, टेल लैंप और फॉग लैंप पर ऑल-ब्लैक गार्निश मिलती है। अंदर की तरफ स्पोर्टी सीट कवर के साथ पहले से मौजूद गोल डायल और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Swift Limited Edition
Maruti Suzuki Swift Limited Edition

युवाओं की पसंदीदा कार

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने लॉन्च पर बात करते हुए कहा कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक दशक से भी अधिक समय से युवाओं के बीच एक स्पोर्टी, स्टाइलिश और मजेदार विकल्प व पसंदीदा कारों में से एक है। स्विफ्ट हमारे पोर्टफोलियो में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कारों में से एक है और हमें इससे प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नेतृत्व को मजबूत करने में मदद मिली। स्विफ्ट 3 पीढ़ियों से अधिक सुविधाओं, रूप और प्रौद्योगिकी में विकसित हुई है, जो अक्सर भारतीय कार ग्राहकों की आकांक्षा और वरीयताओं में परिवर्तन को परिभाषित करती है। आज, हम अभूतपूर्व समय के बीच उत्साह को बढ़ावा देने के लिए bolder और sportier Swift Limited Edition के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुश हैं। सभी स्विफ्ट उत्साही और प्रशंसकों के लिए यह सीमित संस्करण एक स्टाइलिश, स्पोर्टी और युवा तरीके से उनके व्यक्तित्व को प्रतिबिंबित करने का एक नया तरीका प्रदान करता है।

इससे भी पढे : हैदराबाद और पुणे में मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए शुरु किया सदस्यता अभियान

लुक और कैबिन भी अपडेट : स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन में ग्लॉस ब्लैक बॉडी किट, एयरोडायनैमिक स्पॉइलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर और ग्रिल, टेललाइट्स व फॉग लैम्प क्लस्टर पर ब्लैक गार्निश दी गई है । कार के कैबिन में भी अपडेट किए गए हैं, जिनमें नए ब्लैक सीट कवर और ब्लैक स्टीयरिंग कवर शामिल हैं ।

पावर: मकैनिकली मारुति स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया गया है । कार 1.2 लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 6000 rpm पर 82 Bhp की पावर और 4200 rpm पर 113 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं ।

आकर्षक कीमत

मारुति सुजुकी ने लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट को लॉन्च करते वक्त ये ध्यान रखा है कि इन्हें खरीदने वाले बहुत हाई-फाई नहीं हैं, लेकिन वह हाई-फाई वाला फील जरूरत चाहते हैं। यही वजह है कि कार को बनाया तो गया है बेहद स्टाइलिश, लेकिन कीमत सामान्य कार की तुलना में सिर्फ 24,990 रुपये अधिक है।