टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया मार्वल्स एवेंजर्स से प्रेरित TVS NTORQ 125 सुपरस्क्वैड एडीशन

होसुर, दुनियाभर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज मार्वल्स एवेंजर्स से प्रेरित टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 सुपरस्क्वैड एडीशन का लॉन्च किया। कंपनी ने भारत के पहले ब्लूटुथ कनेक्टेड स्कूटर-टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 का स्पेशल सुपरस्क्वैड एडीशन पेश करने के लिए डिज़नी इंडिया के कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट्स बिज़नेस के साथ साझेदारी की है। ART-Fi टेक्नोलॉजी से युक्त यह स्कूटर प्रतिष्ठित मार्वल सुपरहीरोज़ से प्रेरित है। टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 सुपरस्क्वैड एडीशन की कीमत 85122 (एक्स-शोरूम, जयपुर) है।

2018 में भारत के पहले ब्लूटुथ कनेक्टेड स्कूटर के रूप में टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 का लॉन्च किया गया और तब से यह अपने बेजोड़ स्टाइल, शानदार रेसिंग परफोर्मेन्स एवं अपनी तरह की अनूठी टेक्नोलॉजी के साथ इस स्थिति को बरक़रार रखे हुए है। ब्राण्ड इनोवेशन का पर्याय बन चुका है। पिछले साल, टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 ने अपने पोर्टफोलियो में रेस ट्यून्ड फ्यूल इन्जेक्शन भी पेश किया। यह निरंतर नए इनोवेशन्स के साथ नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं-जनरेशर्न को लुभा रहा है। मार्वल युनिवर्स जनरेशर्न केे लिए एक आकर्षण केन्द्र है। अब मार्वल्स एवेन्जर्स से प्रेरित सुपरस्क्वैड एडीशन के लॉन्च के साथ टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तैयार है।

सुपरस्क्वैड एडीशन में तीन नई पेशकश शामिल हैं- इनविन्सिबल रैड, स्टैल्थ ब्लैक और कॉम्बैट ब्लू, जो क्रमशः आयरनमैन, ब्लैकपैंथर और कैप्टन अमेरिका से प्रेरित है। यह एडीशन अपने प्रोडक्ट डिज़ाइन के माध्यम से हर मार्वल सुपरहीरो के साथ जुड़ा है। इसके अलावा एडीशन के फिटिंग कैम्पेन की टैगलाईन प्ले स्मार्ट प्ले एपिकउपभोक्ताओं को और भी आकर्षित करेगी।

इस अवसर पर श्री अनिरुद्ध हल्दर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग) – कम्युटर मोटरसाइकल, स्कूटर्स एण्ड कोरपोरेट ब्राण्ड, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘मार्वल्स एवेंजर्स से प्रेरित टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 सुपरस्क्वैड एडीशन का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस एसोसिएशन के साथ हमारी जनरेशर्न के उपभोक्ता अब प्लेस्मार्ट, प्ले एपिकका लुत्फ़ उठा सकते हैं। हम सभी किसी न किसी सुपरहीरो से जुड़े रहे हैं। हम इस जुड़ाव का जश्न मनाने के नए तरीके खोजते हैं। टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 सुपरस्क्वैड एडीशन युगों पुराने इस आकर्षण को नई अभिव्यक्ति देता है। इसके लिए बहुत शानदार शुरूआती फीडबैक मिल रहा है जो EPIC से कम नहीं है। हमें विश्वास है कि यह एडीशन ब्लॉकबस्टर साबित होगा! सुपरस्क्वैड लोगो और आइकोनिक एवेंजर्स ‘A’ को फ्रंटपैनल, लैग शील्ड पर और स्पीडोमीटर के नीचे रखा गया है।

स्टेल्थ ब्लैक
ब्लैकपैंथर से प्रेरित यह एडीशन जैटब्लैक कलर और पर्पल के संयोजन के साथ आता है। ब्लैकपैंथर के स्पोर्टी एलीमेन्ट्स के साथ यह नईपीढ़ी को खूब लुभाएगा। इसका सिगनेचर सैल्यूट वॉकेंडा फॉर एवर अपने आप में सरप्राइज़ की तरह है और नंबर 66 (1966) उस साल को दर्शाता है जब मार्वल युनिवर्स में इस कैरेक्टर को शामिल किया गया।

इनविन्सिबल रैड
आयरनमैन से प्रेरित यह एडीशन रैड और गोल्ड के साथ शानदार लुक देता है। आयरनमैन का हैलमेट लैग शील्ड पर एम्बॉस किया गया है, जहां दोनों पैनल्स पर आर्करिएक्टर है। इसके अलावा दोनों पैनल्स पर Mark XXIX एनक्रिप्शन फिडलर का प्रतीक है, आयरनमैन का 29वां सूट, और नंबर 63 (1963) उस साल को दर्शाता है जब इस कैरेक्टर को मार्वल युनिवर्स में शामिल किया गया।

कॉम्बैटब्लू
कैप्टन अमेरिका से प्रेरित यह स्कूटर ब्लू, व्हाईट और रैड कलर टोन में आता है, जो पहले एवेंजर से जुड़ा है। अपने कैरेक्टर के अनुरूप नंबर 41 (1941) उस साल को दर्शाता है जब कैरेक्टर को मार्वल युनिवर्स में शामिल किया गया। स्कूटर के फ्रन्ट पर शील्ड है और दोनों पैनल्स पर सुपर सोल्जर का शानदार आकर्षण है।

सुपरस्क्वैड एडीशन का टीवीएस कनेक्ट ऐप SmartXonnect* से पावर्ड है, और कैरेक्टर से प्रेरित, कस्टमाइज़्ड यूआई के साथ आताहै। ऐप अपने कैरेक्टर के अनुरूप कैप्टन अमेरिका की शील्ड, आयरनमैन के सूट और ब्लैंकपैंर की आंखों के साथ ऐपइंटरफेस से भी जुड़ा है। हर ऐप स्क्रीन को चुनिंदा सुपरहीरो के कैरेक्टर के अनुसार क्राफ्ट किया गया है, जो सम्पूर्ण मार्वल अनुभव प्रदान करता है टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 सुपरस्क्वैड एडीशन की कीमत 85122 (एक्स-शोरूम, जयपुर) है।

टीवीएस मोटर कंपनी के बारे मे :-
टीवीएस मोटर कंपनी एक प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता है और 8.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के टीवीएस ग्रुप की प्रमुख कंपनी हैं। उपभोक्ताओं के प्रति 100 सालों के भरोसे, मूल्यों तथा भरपूर जोश और उत्साह के साथ हमें गर्व है कि हम सर्वोच्चगुणवत्ता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद पेश करते हैं। हम 60 देशों में मौजूद अपने सभी टचपॉइन्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हम एकमात्र दोपहिया कंपनी है जिसे प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारे उत्पाद पिछले चार सालों के दौरान लगातार जे.डी. पावर आईक्यूऐस एवं अपील सर्वेक्षणों में अग्रणी स्थानों पर रहे हैं। हमें लगातार तीन सालों तक जे.डी. पावर कस्टमर सर्विस सैटिस्फैक्शन सर्वे में नंबर 1 कंपनी घोषित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए विजि़ट करें:www.tvsmotor.com