मारुति सुजुकी स्कीम: 48 महीने तक की लीज पर ले सकेंगे Arena और Nexa के चुनिंदा मॉडल्स

मारुति सुजुकी, maruti suzuki
मारुति सुजुकी, maruti suzuki

मारुति सुजुकी ने कंपनी ने ओरिक्स (Orix) के साथ साझेदारी की है

ग्राहक अब मारुति सुजुकी की कारों को लीज पर भी ले सकेंगे। कंपनी ने कार लीज प्रोग्राम शुरू किया है, जिसे मारुति सुजुकी सब्सक्राइब नाम दिया गया है। कंपनी ने इसके लिए ओरिक्स (Orix) के साथ साझेदारी की है। फिलहाल यह सुविधा गुरुग्राम और बेंगलुरु में शुरू किए गए एक पायलट प्रोग्राम का हिस्सा है। कंपनी की यह नई लीजिंग सर्विस पिछली लीजिंग स्कीम से अलग है क्योंकि इसका उद्देश्य व्यक्तिगत ग्राहकों के लाभ प्रदान करना है न कि कॉर्पोरेट कस्टमर्स को।

यह नई सर्विस व्यक्तिगत कार खरीदारों को मारुति सुजुकी के चुनिंदा मॉडल्स चुनने की क्षमता प्रदान करती है। ग्राहक इन चुनिंदा कारों के मनपसंद मॉडल लीज पर ले सकेंगे। इन कारों को 24, 36 और 48 महीने के लिए लीज पर लिया जा सकेगा। अवधि समाप्त होने के स्थिति में ग्राहक 30 दिन पहले लिखित आवेदन देकर इसकी लीज बढ़ावा सकता है।

मारुति सुजुकी ग्राहक इन चुनिंदा कारों के मनपसंद मॉडल लीज पर ले सकेंगे

एक बार अवधि तय होने के बाद, ग्राहकों को पहले से निर्धारित मासिक राशि का भुगतान करना होगा, जिसके बाद कोई अतिरिक्त मेनटेनेंस, सर्विस कॉस्ट और डाउन पेमेंट देने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहकों को उनके मासिक भुगतान के साथ 24&7 रोड साइड असिस्टेंट्स की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

किसी भी अन्य सब्सक्रिप्शन/ लीज सर्विस की तरह आपको कार का मॉडल, वैरिएंट और लीज अवधि सिलेक्ट कर और फॉर्म भरना होगा। एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद चुना गया वाहन उपलब्ध के आधार पर बुकिंग के 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराया जाएगा। डिलीवरी मिलने जाने पर, उसके बाद के सभी पोस्ट-सेल्स ऑपरेशन जैसे मेनटेनेंस, सर्विस, इंश्योरेंस लेम आदि लीजिंग पार्टनर ओरिक्स द्वारा मैनेज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की सेल्स, जून 2020 में 4,289 इकाइयों का निर्यात

मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के लिए एलिजिबल होने के लिए, ग्राहक की उम्र 25 वर्ष से अधिक होना चाहिए, भारत का निवासी होना चाहिए, खुद का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और 700 से अधिक का CIBIL स्कोर होना चाहिए। इसमें एक लॉक-इन पीरियड है, जोइन कारों को लीज पर देने पर लागू होती है।

मारुति सुजुकी ने कंपनी ने ओरिक्स (Orix) के साथ साझेदारी की है

24 महीने के कार्यकाल के लिए लॉक-इन पीरियड 12 महीने, 36 महीने का कार्यकाल 18 महीने और 48 महीने का कार्यकाल 24 महीने का लॉक-इन पीरियड है। इसकी कीमतें 27,144 रुपए प्रति माह से शुरू होती हैं। जबकि, नेक्सा रेंज से बलेनो, सियाज मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन में उपलब्ध हैं।इसकी कीमतें 28,593 रुपए प्रति माह से शुरू होती हैं।

Advertisement