सीओएआई ने वार्षिक आम सभा में 2020-21 के लिए नेतृत्व टीम की घोषणा की

COAI
COAI

दैनिक जलतेदीप, प्रेवि, नई दिल्ली।

दूरसंचार, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाओं की अग्रणी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष उद्योग संघ सीओएआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अपनी वार्षिक आम सभा संपन्न की जिसमें 2020-21 के लिए नेतृत्व टीम की घोषणा की गई। भारती एयरटेल लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) अजय पुरी अब चेयरमैन का पद संभालेंगे, जबकि रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मित्तल इस संघ के वाइस चेयरमैन होंगे।

अजय पुरी भारती एयरटेल लिमिटेड से 2004 से जुड़े हैं और उन्होंने निदेशक (मार्केट ऑपरेशंस) और निदेशक एवं सीईओ (डीटीएच) सहित कई वरिष्ठ पदों पर कंपनी का नेतृत्व किया है। भारती एयरटेल में शामिल होने से पहले पुरी कारगिल फूड्स इंडिया में कारोबार प्रमुख (फूड्स) के पद पर थे। उन्होंने ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (यूके) की एक सहायक कंपनी वीएसटी इंडिया लिमिटेड के साथ अपने करियर की शुरूआत की। प्रमोद कुमार मित्तल को दूरसंचार क्षेत्र में 42 वर्ष का गहरा अनुभव है।

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड में अध्यक्ष के तौर पर शामिल होने से पहले मित्तल ने 37 वर्षों तक भारत सरकार के दूरसंचार विभाग में अपनी सेवाएं दीं। वर्ष 2000 से वह उप महानिदेशक (डीडीजी) और फिर वरिष्ठ डीडीजी के पद पर रहे और उन्होंने दूरसंचार विभाग की दूरसंचार नीति निर्धारण एवं क्रियान्वयन, लाइसेंसिंग एवं नियामकीय शाखाओं में सेवाएं दीं।

सीओएआई, दूरसंचार, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाओं की अग्रणी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष उद्योग संघ है

अपने कार्यकाल में उनके ऊपर बेसिक सेवाओं के उदारीकरण, राष्ट्रीय लंबी दूरी की सेवाओं और अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी की सेवाओं को खोलने, यूनिफाइड एक्सेस सर्विस लाइसेंस और यूनिफाइड लाइसेंस व्यवस्था को पेश कर उसके क्रियान्वितय करने की जिम्मेदारी थी। सीओएआई के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यूस ने दूरसंचार उद्योग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वर्षों में से एक 2019-20 के दौरान सतत एवं साहसिक नेतृत्व प्रदान करने के लिए रविन्दर ठ कर और अजय पुरी का हार्दिक आभार प्रकट किया। वर्ष 2019-20 भारतीय दूरसंचार क्षेत्र के लिए सबसे अधिक घटनाओं वाला और चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है।

यह भी पढ़ें- आईटेल ने लांच किया ‘आईटेल स्मार्ट गैजेट्स

माननीय उच्चतम न्यायालय के एजीआर पर फैसले से वित्तीय दबाव काफी बढ़ा और इस महामारी से गंभीर चुनौतियां पैदा हुईं। साथ ही पश्चिमी और पूर्वी तटों पर बार-बार चक्रवाती तूफान ने वित्तीय और परिचालन संबंधी दिक्कतें पैदा कीं। हालांकि, सीओएआई इस उद्योग के भविष्य खासकर इस महामारी के दौरान इसने जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसे देखते हुए इसके भविष्य को लेकर आशावान है।

सीओएआई को आगे चलकर नए अवसरों, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नयी उन्नति और सकारात्मक आर्थिक एवं सामाजिक घटनाक्रम का दौर आने की उम्मीद है क्योंकि यह देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने को कमर कसकर बैठा है। भारती एयरटेल लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) और सीओएआई के चेयरमैन अजय पुरी ने कहा, यह भूमिका संभालना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मुझे इस जि मेदारी के लायक समझने के लिए मैं सीओएआई के सभी सदस्यों को धन्यवाद देना चाहूंगा।