
अगर आप भी सीएनजी वाली एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो मारुति की ओर से आपके लिए खुशखबरी आई है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मारुति सुजुकी की ओर से सीएनजी वाली ब्रेजा के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि सीएनजी ब्रेजा में क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं और इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है।
शुरू हुई बुकिंग
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के सीएनजी वैरिएंट के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन रिपोट्र्स के मुताबिक इसे डीलरशिप के जरिए बुक करवाया जा सकता है।
एक्सपो में दिखी थी पहली झलक

कंपनी की ओर से भले ही अभी इस एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन इसे जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। मारुति के पवैलियन में सीएनजी ब्रेजा को शोकेस किया गया था। तभी से इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि कंपनी की ओर से सीएनजी वाली ब्रेजा को कब तक लॉन्च किया जाएगा।
कैसा है लुक

मारुति ब्रेजा सीएनजी और पेट्रोल वैरिएंट के लुक्स में किसी भी तरह से कोई फर्क नहीं है। सिर्फ सीएनजी रिफिल पाइंट को पेट्रोल रिफिल पाइंट के साथ दिया गया है। इसके अलावा सीएनजी सिलेंडर को एसयूवी की डिग्गी में फिट किया गया है। जिसे बाहर से देखा नहीं जा सकता। पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में फर्क सिर्फ कार की विंडशील्ड और पीछे के शीशे पर सीएनजी के स्टीकर से किया जा सकता है।
कितना दमदार इंजन

मौजूदा पेट्रोल वैरिएंट वाली ब्रेजा में जो 1.5 लीटर का इंजन ऑफर किया जाता है। उसी इंजन के साथ थोड़े तकनीकी बदलाव करने के बाद सीएनजी के साथ ब्रेजा को लाया जाएगा।
वैरिएंट की जानकारी हुई लीक

सीएनजी ब्रेजा के लॉन्च से पहले ही इसके वैरिएंट्स की जानकारी लीक हो गई थी। कुछ समय पहले मारुति की वेबसाइट जैनुअन पाट्र्स पर इसकी जानकारी मिली। वेबसाइट पर 2022 से अब तक वाली ब्रेजा के ऑप्शन को चुनने पर पेट्रोल के साथ सीएनजी वाली ब्रेजा की डिटेल्स भी दिखाई दे रही थीं। ब्रेजा में सीएनजी का ऑप्शन एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस ट्रिम्स में मिलेगा। इसी के साथ जो जानकारी दी गई है। उसके मुताबिक सीएनजी ब्रेजा में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन मिल सकते हैं।
कितनी होगी कीमत
मौजूदा पेट्रोल वैरिएंट वाली ब्रेजा की एक्स शोरुम कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरु होती है। सीएनजी वैरिएंट की बात करें तो अभी इसकी जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले सीएनजी वैरिएंट वाली ब्रेजा की एक्स शोरुम कीमत 70 से 80 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। वहीं इसके लॉन्च की जानकारी भी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे भी अप्रैल तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : जब उमेश पाल पर बरस रही थीं गोलियां, बेटी से बोले अंदर जाओ, और फिर…