दिल्ली जामा मस्जिद में आज से नहीं पढ़ी जाएगी सामूहिक नमाज, शाही इमाम ने की घोषणा

jama maszid delhi
jama maszid delhi

जामा मस्जिद दिल्ली के शाही इमाम ने सामूहिक नमाज अदा नहीं किए जाने का फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शाही इमाम के सचिव अमानुल्ला ने सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी।

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में एक बार फिर लोग सामूहिक नमाज नहीं पढ़ पाएंगे। राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि विद्वानों से सलाह और जनता की राय लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज मगरीब की नमाज के बाद से 30 जून तक जामा मस्जिद में सामूहिक नमाज नहीं अदा की जाएगी। मालूम हो कि शाही इमाम के सचिव अमानुल्ला की मंगलवार रात को सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी।

जामा मस्जिद दिल्ली के शाही इमाम बुखारी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दिल्ली में बिगड़ते हालात के मद्देनजर मस्जिद को फिर से बंद किया जा सकता है।

इसके बाद शाही इमाम बुखारी ने बुधवार को कहा था कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दिल्ली में बिगड़ते हालात के मद्देनजर मस्जिद को फिर से बंद किया जा सकता है। बुखारी ने कहा था कि अमानुल्ला संक्रमित पाए गए थे और तीन जून को उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें-दिल्ली: श्रमिक स्पेशल बसें नई दिल्ली से भीलवाड़ा, जयपुर के लिए रवाना

शाही इमाम ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढऩे के मद्देनजर फिर से ऐतिहासिक मस्जिद को बंद करने पर लोगों की राय मांगी गई है। इस दौरान बुखारी ने अन्य छोटी मस्जिदों से भी लोगों से घरों में रहने और मस्जिदों के बजाय घर में ही नमाज अदा करने की अपील करने के लिए कहा था।

उन्होंने कहा था कि ऐसे वक्त में मस्जिदों में जाना सही नहीं है। जब दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले चरम पर हैं। हमने लॉकडाउन के कारण रमजान के दौरान और ईद में भी घर से ही इबादत की थी।