महापौर ने किया नलकूप कार्य का किया शुभारम्भ

जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटैज की महापौर मुनेश गुर्जर ने गुरूवार को वार्ड न. 43 के क्षेत्र में नल कूप लगाने कार्य के कार्य का पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारम्भ किया।

महापौर ने नलकूप कार्य का शुभारम्भ करते हुये कहा कि वार्ड में नलकूप लगने से लोगो को पानी की समस्या का समाधान होगा। इस अवसर पर महापौर मुनेश गुर्जर इस मौके पर वार्ड वासियों से मिलकर उनकी सभी समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया।

नलकूप शुभारम्भ के अवसर पर महापौर गुर्जर का वार्ड वाासियों द्वारा शाॅल ओढाकर पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुशील कुमार गुर्जर, वार्ड पार्षद दशरथ सिंह शेखावत व वार्ड के गणमान्य महिला-पुरूष उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-मूक बधिर बच्चों को रोजगार और शिक्षा के लिये सांकेतिक भाषा महत्वपूर्ण है – प्रफुल्ल चंद