जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रणेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान उन्होंने सरदार सरोवर बांध परियोजना के हजारों विस्थापितों के पुनर्वास एवं परियोजना से प्रभावित लोगों को मुआवजे के संबंध में चर्चा की। गहलोत ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि नर्मदा कंट्रोल ऑथोरिटी के निर्णयों की समीक्षा के लिए गठित रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित करने के संबंध में केन्द्र सरकार के साथ-साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखे जाएं।
उन्होंने कहा कि पत्र में रिव्यू कमेटी की बैठक जल्दी बुलाये जाने का आग्रह करें ताकि परियोजना से जुड़ी समस्याओं एवं इस परियोजना से जुड़े राजस्थान के हितों के बारे में चर्चा की जा सके। उल्लेखनीय है कि रिव्यू कमेटी ऑफ नर्मदा कंट्रोल ऑथोरिटी के चेयरमैन केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री हैं।