पीएम मोदी ने की मन की बात, कहा-आज के युवाओं को अराजकता से चिढ़

मन की बात, mann ki baat
मन की बात, mann ki baat

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में कहा है कि आज के युवाओं को अराजकता से चिढ़ है। क्योंकि आज के युवा जात-पात को नहीं मानते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2019 की विदाई के पल हमारे समाने हैं, अब हम न सिर्फ नए साल में प्रवेश करेंगे, बल्कि नए दशक में प्रवेश करेंगे।

 

इसमें देश के विकास को गति देने में वे लोग सक्रिय भूमिका निभाएंगे, जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि 2022 में देश के लोग स्थानीय सामानों को खरीदने पर जोर दें। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये काम सरकारी नहीं होना चाहिए। देश के युवा छोटे-छोटे ग्रुप और संगठन बनाकर लोगों को स्थानीय सामान खरीदने पर जोर दें।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के हिमायत प्रोग्राम का जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम की वजह से 18000 युवाओं को ट्रेनिंग मिली, जबकि 5000 युवाओं को रोजगार भी मिला। पीएम ने कहा कि हिमायत कार्यक्रम स्किल ट्रेनिंग से जुड़ा हुआ है।