
अजमेर। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को प्रशासन शहरों के संग शिविर में सालों से पटटों व अपने घर का सपना संजोए 400 लोगों को पटटे जारी किए। टांटोटी में झूले के कारोबार से जुड़े लोगों को पटटे जारी किए गए। ये देश-प्रदेश के मेलों और हाटों में झूले लगाते हैं।
सरवाड़ उपखंड के टांटोटी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इससे आमजन, गरीब एवं पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को विशेष लाभ मिल रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के दो पात्र व्यक्तियों को भी शिविर के दौरान पेंशन जारी की। इस मौके पर सागर शर्मा, राजेंद्र भट्ट, शक्ति प्रताप सिंह, प्रधान धाकड़, सरपंच ओमप्रकाश डूंगरवाल सहित ग्रामीण व अधिकारी मौजूद थे।
22 चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण व 21 का ऑनलाइन किया शिलान्यास
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को केकड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के 7 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, चूरू, बीकानेर और श्रीगंगानगर में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। चिकित्सा मंत्री ने तकरीबन 17 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए 22 संस्थानों का लोकार्पण किया।
20 करोड़ की लागत से अब तैयार होने वाले 21 चिकित्सा संस्थानों व कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि राजस्थान में नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत के बाद 30 जिले एक साथ कवर हो रहे हैं।
अब वह दिन गए जब कहा जाता था कि केवल अमीर का बच्चा ही डॉक्टर बन सकता है। अब इन कॉलेजों में पढ़कर गरीब का बच्चा भी बहुत कम फीस में डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकेगा। प्रदेश की 332 सामुदायिक केंद्रों को चयनित कर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 400 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-बकाया प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई