लुपिन के स्थापना दिवस पर लगे शिविर में 256 मरीजों का उपचार कर दी दवाएं

धौलपुर। लुपिन संस्था की ओर से 34वें स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत उप स्वास्थ्य केन्द्र बागर्रा (कोट) पर नि:शुल्क सिलिकोसिस, अस्थमा एवं क्षयरोग जांच एवं परामर्श शिविर का अयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गढीबाजना थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि खनन कार्य में कार्यरत श्रमिकों को मास्क लगाने सहित स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षा मानदंडों की पालना करनी चाहिए। शिविर में 256 मरीजों का उपचार किया एवं 31 मरीजों की कफ की जांच की गई। 26 मरीजों को एक्सरे कराने को बयाना रैफर किया गया।

शिविर में मौजूद मरीजों का उपचार डॉ. दीप्ति शर्मा, डॉ. गजेंद्र पाल, मुकेश गोयल लैब टेक्नीशियन, अमरसिंह एम.पी.डब्लू सहित अन्य चिकित्साकर्मियों ने सिलिकोसिस, अस्थमा व टीबी रोग के लक्षण गांव से बचाव के उपायों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर लुपिन के फील्ड सुपरवाइजर चन्द्र प्रकाश सैन, लुपिन के वैर के ब्लॉक कोडिनेटर शिव सिंह धाकड़ व ग्रामीण क्षेत्र से डा.सुरेश, राकेश गुर्जर, भगतसिंह, जयप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-गर्भवती महिला पौष्टिक व संतुलित आहार लें, फल-सब्जियां अधिक खाएं : सैनी