पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव के बीच मुलाकात, कोरोना-आरक्षण-तूफान को लेकर हुई चर्चा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री मोदी के बीच 7 लोक निर्माण मार्ग स्थित आवास पर तकरीबन 1 घंटे 40 मिनट तक मुलाकात हुई। उनके साथ डिप्टी सीएम अजित पवार और मंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद थे।

कोरोना महामारी के इस काल में वैक्सीन की कमी, संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, मराठा आरक्षण एवं चक्रवात राहत के लिए वित्तीय सहायता जैसे मुद्दों पर चारों के बीच चर्चा हुई।

उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली आए हैं। संभवना जताई जा रही है कि उद्धव तूफान से हुए नुकसान पर मोदी से महाराष्ट्र के लिए 1000 करोड़ के मुआवजे की मांग की है।

पीएम के साथ होने वाली इस मुलाकात से पहले सीएम ने देर शाम एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की है। 15 दिनों के दौरान दोनों नेताओं की यह दूसरी बैठक है। इस बैठक को लेकर मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की और मराठा आरक्षण समेत कई मुद्दों पर बात की।

यह भी पढ़ें-देश में धीमी पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार, 86,498 नए संक्रमित मामले, 2,123 मरीजों की मौत